मंच पर कार्यकर्ता ने छूए पीएम मोदी के पैर, बदले में पीएम मोदी ने भी छूए कार्यकर्ता के पैर

पश्चिम बंगाल में मोदी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली के संबोधित करने के वक्त मंच पर एक अनूठा नजारा दिखा। कांठी में मंच पर पीएम मोदी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी बीच एक कार्यकर्ता मंच पर पीएम मोदी की तरफ बढ़े।

मंच पर पहले से मौजूद पीएम के पैर छूने के लिए कार्यकर्ता गले में लाल रंग का गमछा लपेटे आगे बढ़ता है। इसी बीच वह पीएम मोदी को झुककर प्रणाम करता है। लेकिन सभी पीएम मोदी भी उसे उठाते हुए कार्यकर्ता के पैर छू लेते हैं।

बीजेपी ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है, ‘संस्‍कार का भाव, भाजपा एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति समान संस्कार का भाव रहता है।’