नई दिल्ली। दिल्ली में वकीलों ने रोहिणी कोर्ट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इससे पहले पुलिस ने प्रदर्शन किया था जो खत्म हो गया है। वहीं प्रदर्शन के दौरान एक वकील ने आत्मदाह करने की कोशिश की। वकीलों का कहना है कि दिल्ली पुलिस दिल्ली के वकीलों की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली में रोहिणी कोर्ट, साकेत कोर्ट, और पटियाला कोर्ट के बाहर वकीलों का प्रदर्शन जारी है। एक वकील छत पर चढ़ गया और कहने लगा कि यदि उसकी मांगों को नहीं माना जाता है तो वह कूद कर अपनी जान दे देगा।
बता दें कि वकील दिल्ली के सभी कोर्ट के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पटियाला हाउस कोर्सट के बाहर वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। बताया जा रहा है कि साकेत कोर्ट कोर्ट के बाहर कुछ पत्रकारों से वकीलों ने बदसलूकी की।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने ज्वाइंट कमिश्नर राकेश खुराना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर मिलने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में कथित रूप से पुलिस को पीटने को लेकर बातचीत हो सकती है।
वहीं गृहमंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट से स्पष्टीकरण मांगा है। मंत्रालय ने हाईकोर्ट से ‘वकीलों पर कार्रवाई न करने’ के आदेश पर सफाई देने के लिए कहा है।