मोदी सरकार में बड़े फेरबदल की तैयारी, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी तो कई के विभाग बदल सकते हैं!

मोदी सरकार में फेरबदल
मोदी कैबिनेट में फेरबदल

नई दिल्ली। मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में एक बड़े फेरबदल की तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में दूसरी बार एनडीए सरकार को बने लगभग सवा साल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि लंबे समय बाद मोदी कैबिनेट में बदलाव के साथ-साथ बीजेपी के संगठन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

सूत्रों के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार और फेरबदल इसी महीने के अंत में या फिर सितंबर महीने की शुरुआती सप्ताह में हो सकती है। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्रालय में बड़े फेरबदल करते हुए नितिन गडकरी को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है। इसके साथ-साथ अनुराग ठाकुर और अर्जुन मेघवाल जैसे कुछ राज्यमंत्रियों को केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि कुछ मंत्रियों को पदमुक्त कर आरएसएस के संगठन में भेजा सकता है। राजस्थान के गजेंद्र सिंह शेखावत की कुर्सी जा सकती है। शेखावत के बारे में कहा जा रहा है कि राजस्थान में वह फेल हो चुके हैं। इसके साथ-साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए कुछ नेताओं की भी किसमत खुलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

बिहार और बंगाल में चुनाव सर पर है। ऐसे में हो सकता है कि बिहार और पश्चिम बंगाल से करीब 3 से 4 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। बीजेपी और सरकार कें मंत्रिमंडल में यह एक बड़ा फेरबदल हो सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किन नए चेहरों को सरकार में जगह मिलती है और किन महानुभावों को संगठन में भेजा जाएगा या फिर उनकी छुट्टी कर दी जाएगी।