RJD का दावा कि जेडीयू के 30 विधायक उनके संपर्क में हैं , JDU का जवाब- बजट सत्र शुरू होने दीजिए, पता चल जाएगा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बिहारी में सियासी पारा चढ़ने लगा है. दिल्ली के बाद बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पिछले दो महीने से जारी पोस्टर वार के बाद अब सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

आरजेडी ने दावा किया है कि जेडीयू के 30 विधायक उसके संपर्क में हैं. तो वहीं जेडीयू ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि कौन विधायक किसके संपर्क में हैं, यह पता लग जाएगा, बजट सत्र शुरू होने दीजिए. ये बयानबाजी जेडीयू के एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी की आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से रांची में हुई मुलाकात के बाद शुरू हुई.

अंसारी पहले आरजेडी में थे, लेकिन साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद वे जेडीयू में शामिल हो गए. अब इसी साल मार्च में उनका एमएलसी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ हम कब्रिस्तान घेरने में लगे हैं, शराबबंदी कर पैगंबर की ख्वाहिशों को पूरी कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ लोग मॉल के लिए जमीन घेरने वालों से मिल रहे हैं.