नई दिल्ली। मशहूर कवि कुंवर बेचैन का निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। कवि कुंवर बेचैन को कोरोना होने के बाद उन्हें दिल्ली के लक्ष्मीनगर के सूर्या अस्पताल में भर्ती किया गया था।
डॉ कुंवर बेचैन गाजियाबाद के नेहरू नगर में रहते थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर बेड नहीं मिल पा रहा था। जिसके बाद कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया था। कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने मदद की थी।
जिसके बाद उन्हें कैलाश अस्पताल में वेंटिलेटर मिला था। कुंवर बेचैन की पत्नी अब भी सूर्या अस्पताल में भर्ती हैं। कवि कुंवर बेचैन के निधन की जानकारी खुद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है। मेरे कक्षा-गुरु, मेरे शोध आचार्य, मेरे चाचाजी, हिंदी गीत के राजकुमार, अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँवर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया। कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया।’