विवादों के बीच रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान, कई जगह फाड़े गए पोस्टर

लंबे समय से विवादों में रही शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज कर दी गई है। फिल्म रिलीज होने के बाद महाराष्ट्र में कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस का कहना है कि दक्षिणपंथी संगठन ने फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ दिया।

बता दे कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लंबे समय से विवादों में रही है। फिल्म में एक भगवा रंग को लेकर विवाद हुआ था। किंग खान काफी लंबे समय बाद फिल्म पठान के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म शुरुआत से ही विवादों में रही है।

महाराष्ट्र और गुजरात में प्रदर्शन

फिल्म पठान के विरोध में महाराष्ट्र और गुजरात में बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने धमकी दी कि वह फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। हालांकि अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और पुलिस ने बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया है। इससे पहले महाराष्ट्र में कई जगहों पर फिल्म पठान के पोस्टर फाड़े गए।

नहीं करेंगे फिल्म का विरोध – वीएचपी

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्री राज नायर ने कहा है कि फिलहाल विश्व हिंदू परिषद फिल्म पठान का विरोध नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म में जो बदलाव किए गए हैं वह सही हैं। फिल्म देखने के बाद यदि हमें कुछ आपत्तिजनक मिलता है तो उसके बाद हम फिल्म के विरोध के बारे में विचार करेंगे।