पाकिस्तान को नहीं मिली राहत, ग्रे सूची में ही बना रहेगा

पाकिस्तान ग्रे सूची

नई दिल्ली। पाकिस्तान को आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय संस्था एफएटीएफ की काली सूची से बचने के लिए जून महीने तक की मोहलत मिल गयी है।

पेरिस स्थित फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक में गुरुवार को पाकिस्तान से कहा गया कि आतंकवादियों को धन मुहैया नहीं कराने की दिशा में ठोस कदम उठाये। पाकिस्तान इस समय एफएटीएफ की ग्रे सूची में है तथा उसपर काली सूची में डाले जाने का खतरा मंडरा रहा है।

यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तान को फिर से समय दी गई है। इससे पहले पाकिस्तान को फरवरी माह तक आतंकियों के खिलाफ कदम उठाने की छूट दी गयी थी।

एफएटीएफ के अध्यक्ष मारकस प्लेयर ने कहा कि पाकिस्तान ने 27 में से 23 बिंदुओं पर कार्रवाई की है लेकिन उसकी ओर से आतंकवादियों को धन मुहैया कराने का मामला बरकरार है।

एफएटीएफ की बैठक में चीन, टर्की और मलेशिया ने पाकिस्तान की हिमायत की जबकि भारत ने उसे काली सूची में डाले जाने पर जोर दिया।