नई दिल्ली। करतापुर कॉरिडोर को लेकर जारी किए गए एक वीडियो ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। पाकिस्तान की ओर से जारी किए गए वीडियो में एक पोस्टर दिख रहा है जिसमें खालिस्तान 2020 लिखा हुआ है। इस वीडियो के पोस्टर में 1984 में भारतीय सेना के ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए तीन खालिस्तानी अलगाववादियों की तस्वीरें भी हैं।
वहीं इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत को सतर्क रहना होगा। कॉरिडोर को खोलने के पीछे पाकिस्तान का गुप्त एजेंडा हो सकता है। एक गुप्त रिपोर्ट के मुताबिक, इस कॉरिडोर को पाकिस्तान की नागरिक सरकार की तुलना में बड़ी शक्तियां आगे बढ़ा रही हैं।
बता दें कि शुक्रवार को भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद भारतीय सिख और हिंदू तीर्थयात्री करतारपुर का दर्शन कर पाएंगे। इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि सिख यात्रियों को वीजा की कोई जरूरत नहीं होगी।
हालांकि बाद में पाकिस्तान सरकार की इस पहल को पाकिस्तानी सेना ने पलट दिया और कहा कि किसी भी तीर्थयात्री को बिना पासपोर्ट आने की अनुमति नहीं होगी। मामले पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चेतावनी दी है कि इस्लामाबाद राज्य में सिख आतंकवाद को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए करतारपुर कॉरिडोर का दुरुपयोग कर सकता है।