अब कोर्ट को धमका रहा नीरव मोदी, कहा- भारत भेजा तो दे दूंगा जान

PNB Bank Ghotala

नई दिल्ली। पीएनबी बैंक के 9100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी केस के मुख्य आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने धमकी दी है कि अगर उसे प्रत्यार्पित कर भारत भेजा गया तो वह जान दे देगा। 6 नवंबर को लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में मोदी ने पेशी के बाद नीरव मोदी ने अपना आपा खोते हुए कहा कि अगर उसे भारत भेजा गया तो वह खुदकुशी कर लेगा।

हालांकि नीरव मोदी के इस करतूत का कोर्ट पर कोई असर नहीं पड़ा तो पांचवी बार नीरव मोदी की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। इस दौरान नीरव मोदी के वकील कीथ क्यूसी ने अदालत में इस बात का दावा किया कि उनके मुवक्किल को जेल में दो बार पीटा गया है। कोर्ट के ताजा फैसले के बाद नीरव मोदी का एक फिर झटका लगा है।

नीरव मोदी ने मुचलके के तौर पर 40 लाख पाउंड की भारी धनराशि का भुगतान करने के साथ ही संदिग्ध आतंकियों की तरह ही निगरानी में रखे जाने पेशकश की थी। हालांकि अदालत ने नीरव मोदी की इस दलील को अनसुना कर दिया। बता दें कि नीरव मोदी ने भारत में पीएनबी बैंक घोटाले में 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत को प्रर्त्यिपत किये जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है।

मामले में भारत सरकार की ओर से क्राउन प्रोसिक्यूशन र्सिवस के लिए पेश जेम्स लेविस ने जोर दे कर कहा कि पूर्व के तीन मौकों की तरह नीरव मोदी इस बार भी ब्रिटेन से भागने का है। नीरव मोदी  को 14 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। तबसे मोदी लंदन दक्षिण-पश्चिम स्थित वैंड्सवर्थ जेल में बंद है।