नई दिल्ली। भारत में कोविड महामारी में फिर से लगातार बढ़ोतरी होने लगी है। देश में पिछले 24 घंटों में 29 हजार के करीब नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। 28,903 नए कोरोना मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,14,38,734 हो गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,59,044 पर पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 28,903 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 188 मरीजों की दुखद मौत हो गई। बीते 24 घंटों में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 17,741 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,34,406 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,45,284 है। 16 जनवरी से देश में शुरू हुई वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 3,50,64,536 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,92,49,784 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,69,021 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
पीएम मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
कोरोना के लगातार बढ़ते हुए आंकड़ों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से आज बैठक करने वाले हैं। इस दौरान केंद्र सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है और कोरोना से बचने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने पर भी चर्चा हो सकती है।