NCP नेता ने कहा- पार्टी में कोई शिवसेना के पक्ष में नहीं

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायत के बीच शिवसेना विधायक दल की बैठक हुई। शिवसेना की बैठक में एकनाथ शिंदे को विधानसभा में विधायक दल का नेता चुना गया। हालांकि इससे पहले इस बात का कयास लगाए जा रहे थे कि यह पद आदित्य ठाकरे को मिल सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बता दें कि बुधवार को बीजेपी की बैठक हुई थी। बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना। बीजेपी ने फडणवीस को नेता चुनकर शिवसेना को साफ संकेत दे दिया कि महाराष्ट्र की कमान बीजेपी अपने हाथ में रखेगी। पिछले दिनों उद्धव ठाकरे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना-अपना दौरा रद्द कर दिया था।

दोनों पार्टी के प्रमुख के यात्रा रद्द होने के बाद कहा जा रहा था कि अब बीजेपी और शिवसेना के बीच समझौता नहीं हो सकता है। हालांकि बाद में फिर दोनों पार्टियों की तरफ से नरमी के संकेत मिले। लेकिन अब फिर से मामला बदलता नजर आ रहा है। सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या बल किसी भी पार्टी के पास नहीं है।

वहीं बीजेपी नेता महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन का संकेत दिया है। उधर शिवसेना ने सुनील प्रभु को विधानसभा में चीफ व्हिप चुना है। शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, पावर शेयरिंग और सरकार गठन के सभी अधिकार पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को दिए गए हैं। हम राज्यपाल से सूखे की स्थिति पर मिलने जा रहे हैं।

वहीं शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने कहा, हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है और हमने पहले भी यही बात कही है। मुंडे ने कहा, मैं शरद पवार के साथ संजय राउत की मुलाकात के बारे में नहीं जानता। शिवसेना के प्रस्ताव पर सोचने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है।