ऑडियो लीक मामला – मोदी पॉप्युलर, ममता के खिलाफ जनता, बीजेपी बोली- दीदी की बात कोई नहीं सुनता

बंगाल में मोदी पॉप्युलर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है। इससे पहले बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो लीक किया है। लीक ऑडियो में प्रशांत किशोर चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री एक समान लोकप्रिय हैं।

यह ऑडियो बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया है। ऑडियो में प्रशांत किशोर यह भी कह रहे हैं कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर है और 50 फीसदी से ज्यादा हिंदू वोटर्स मोदी की वजह से बीजेपी को वोट करेंगे।

प्रशांत किशोर का यह ऑडियो लीक होने के बाद राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मच गई है। प्रशांत किशोर ने ऑडियो वायरल होने के बाद कहा कि ऑडियो का चुनिंदा हिस्सा लीक करने के बजाय बीजेपी को पूरा ऑडियो डालना चाहिए।

वायरल ऑडियो क्लिप पर प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि बीजेपी के लोग मेरे क्लबहाउस चैट को अपने नेताओं के संबोधन से अधिक महत्व देते हैं। यह हमारे चैट का एक छोटा हिस्सा है। उनसे अपील है कि पूरा हिस्सा जारी करें।’

बीजेपी ने कहा- ममता दीदी की बात कोई नहीं सुन रहा

नवभारत टाइम्स से बातचीत में बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ‘ममता बनर्जी की बात अब कोई सुन ही नहीं रहा। ऐसे में वह हर एक दांव इस्तेमाल कर रही हैं ताकि उनकी बात को कोई सुन ले। ममता अब स्थितियों को समझ चुकी हैं।’ ऑडियो लीक से सवाल पर उन्होंने कहा कि हम इसका विस्तृत रूप से जवाब देने वाले हैं।