महात्मा गांधी के 73वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Mahatma Gandhi's 73rd death anniversary

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को राजघाट जाकर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के आदर्श आज भी हमसभी को प्रेरणा देते हैं। शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं।

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेत हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अमर-बलिदान के दिन कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनकी पुण्य स्मृति को मैं नमन करता हूं। शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का हमें पालन करना चाहिए। आइए हम उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।’

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने कहा, ‘अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है। यदि हम इसका पूरी तरह से पालन न भी कर पाएं तो भी हमें इसकी भावना को समझना चाहिए और जहां तक संभव हो हिंसा का त्याग करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति में सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। गांधी जी शांति, अहिंसा, नि:स्वार्थ सेवा के साधक थे। अपने वचन और कर्म से उन्होंने समय की रेत पर अपनी अमिट छाप छोड़ी, विश्व भर के कितने लोगों को अहिंसा का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समाज के दुर्बल वर्गों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किए। उनके सिद्धांत और जीवन आज भी अखिल विश्व के कल्याण का मार्ग दीप्त करते हैं। उन्हें याद करते हुए, उनका अनुसरण करने का भी संकल्प लें।’