Maharashtra Live: शरद पवार ने कहा- शिवसेना और बीजेपी ही मिलकर सरकार बनाएं

BJP and Shivsena Controversy
एनसीपी प्रमुख शरद यादव

डेस्क। महाराष्ट्र में घटनाक्रम लगातार बदल रहा है। एनसीपी और शिवसेना द्वारा सरकार गठन की अटकलों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने कहा कि वह चाहते हैं कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी ही मिलकर सरकार बनाएं। इससे पहले मंगलवार को राकांपा ने कहा था कि अगर शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करने का ऐलान कर देती है, तो महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक समीकरण पर विचार किया जा सकता है।

ताजा बयान में शरद पवार ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना को सरकार बनाने के लिए जनादेश मिला है। सरकार बनाने की जिम्मेदारी इन दोनों पार्टियों पर ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी। वहीं संजय राउत से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि सियासी समीकरण को लेकर राउत से कोई बातचीत नहीं हुई है।

बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव बाद सभी पार्टियों की सीटों की स्थिति साफ होने के बाद से ही सरकार बनाने को लेकर विवाद चल रहा है। शिवसेना लगातार 50-50 फॉर्मूले की बात पर अड़ी है। वहीं बीजेपी ने भी साफ कर दिया है कि वह शिवसेना की कोई भी मांग मानने को तैयार नहीं है। बीजेपी ने दिल्ली में हुए विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया था।

वहीं शिवसेना का कहना है कि वह राज्य में 2.5 साल बीजेपी का मुख्यमंत्री और 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहता है। लेकिन बीजेपी ने इस बात साफ इंकार करते हुए कहा था कि सीएम के मुद्दे पर शिवसेना से कोई बात नहीं हुई थी। दूसरी ओर शिवसेना ने कहा है कि वह बीजेपी के किसी प्रस्ताव पर अब कुछ नहीं बोलेगा। सरकार का गठन उनकी तय मांग के मुताबिक ही होनी चाहिए। शिवसेना ने कहा है कि उसे ना ज्यादा और ना ही कम चाहिए।