मोदी सरकार की आलोचना पर जेपी नड्डा का पलटवार, लोगों को गुमराह करना बंद करे कांग्रेस

जेपी नड्डा सोनिया गांधी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करारा जवाब दिया है। बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में बिना नाम लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बयानों की निंदा की है।

चिट्ठी में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोनिया गांधी से कहा, ‘आज के समय में कांग्रेस (Congress) के आचरण दुखी करने वाले हैं, लेकिन मैं आश्चर्य नहीं हुआ। आपकी पार्टी के कुछ सदस्य लोगों की मदद करने में सराहनीय काम कर रहे हैं, उनकी मेहनत को पार्टी के कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मकता से ग्रहण लग जाता है।’

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि हर कोई चाहता है कि आज के समय में जब भारत अत्यंत साहस के साथ कोविड-19 (Covid-19) से लड़ रहा है तो कांग्रेस के शीर्ष नेता लोगों को गुमराह करना, झूठी दहशत फैलाना और यहां तक कि अपने विचारों का सिर्फ राजनीतिक विचारों के आधार पर विरोधाभास करना बंद कर दें।’

बता दें कि कांग्रेस कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधती रही है। पार्टी के नेता राहुल गांधी भी मोदी सरकार पर कोरोना सहित देश में पैदा हुए ऑक्सीजन संकट सहित तमाम मुद्दों को लेकर हमलावर नजर आए हैं। हालांकि, राहुल गांधी अभी खुद ही कोरोना से संक्रमित हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस (Congress) की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक (CWC Meeting) के दौरान सीडब्‍ल्‍यूसी ने एक प्रस्‍ताव पास किया था। जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपनी गलतियों के लिए प्रायश्चित करना चाहिए।