JNU: व्हाट्सएप ग्रुप के 37 लोगों की पहचान, हिंसा में शामिल थे 10 बाहरी लोग

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने ‘यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान की थी, जिसमें 60 मेंबर शामिल थे. इस ग्रुप के 37 लोगों की पहचान कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक इस ग्रुप में करीब 10 बाहरी लोग शामिल थे जिन्होंने हिंसा को अंजाम दिया. जांच के दौरान पता चला है कि दोनों ग्रुप यानी लेफ्ट और राइट ने हिंसा में बाहरी लोगों की मदद ली. जेएनयू के स्टूडेंट्स ने ही बाहरी उपद्रवियों को कैंपस में एंट्री करवाई गई है. इसमें जेएनयू के सिक्योरिटी गार्ड भी शक के दायरे में हैं.