जैश उल हिंद ने ली दिल्ली में हुए धमाके की जिम्मेदारी, दिल्ली पुलिस और NIA ने जांच शुरू की

दिल्ली धमाके की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर धमाके की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और एनआईए की टीम जांच कर रही है। इसी बीच जैश उल हिंद नाम के संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। जैश उल हिंद को लेकर जांच एजेंसियाँ जांच कर रही है।

फिलहाल इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इसके तार किसके साथ जुड़े हुए हैं। क्या ये कोई स्लीपर सेल है। जांच एजेंसियों को शुरुआती जांच में धमाके के पीछे ईरानी कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है। एजेंसी को घटनास्थल पर से एक लेटर मिला है। लेटर में दो ईरानियों की हत्या का जिक्र है और लिखा है कि वो सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेंगे।

बता दें कि ईरान के बड़े परमाणु वैज्ञानिक आर्देशिर की ड्रोन गन से हत्या कर दी गई थी। ईरान इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराता है। 30 नवंबर 2020 को ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की ड्रोन अटैक में मौत हो गई थी। इसके लिए ईरान के राष्ट्रपति सीधे तौर पर इजरायल को ही जिम्मेदार माना था।

दिल्ली में पिछले 8 साल बाद कोई धमाका हुआ है। इससे पहले 2021 में दिल्ली में धमाका हुआ था। उस वक्त भी इजरायली राजनयिक को निशाना बनाया गया था। दूतावास के कर्मचारी सहित 4 लोग जख्मी हुए थे।