इजरायल-फिलिस्तीन में हर तरफ तबाही का मंजर, गाजा में 83 लोगों की मौत

इजरायल-फिलिस्तीन विवाद

यरुशलम/गाजा। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी हमलों के बीच हर तरफ तबाही का मंजर है। दोनों देशों की तरफ रॉकेट से हमले जारी है। गाजा पट्टी की तरफ से 1500 से अधिक रॉकेट इजरायल पर दागे गए। वहीं इजरायल की तरफ से हवाई हमलों में गाजा में 83 लोगों को मौत हो चुकी है और इजरायल में पांच वर्षीय बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई।

इस बीच वैश्विक स्तर पर दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज हो गए हैं। इजरायल के कुछ शहरों में यहूदी और अरबी मूल के लोगों के बीच दंगे शुरू हो गए हैं।

इजरायल में भड़के दंगे

इजरायल के कुछ शहरों में 21 फीसद आबादी अरबी मूल के लोगों की है। इन शहरों में अब दंगे शुरू हो गए हैं। मिश्रित आबादी वाले शहर लॉड में एक अरबी युवक की गोली मारकर हत्या के बाद दंगा भड़क गया। शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया और 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लॉड के अलावा यरुशलम, तेल अवीव के उपनगर बैट याम में भी हिंसा भड़क गई है। इन स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ भी की गई।

पुलिस के अनुसार पूरे देश में हुए दंगों में चार सौ से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 12 पुलिस अफसर भी घायल हुए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लॉड और एक्रे शहर की स्थिति का जायजा लिया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इजरायल में भारतीय महिला सौम्या संतोष के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। सौम्या की मौत हमास के रॉकेट हमले में हुई थी।