मुलायम सिंह यादव जैसे नेताओं से पंगा लेने वाले आईपीएस अधिकारी से पटना एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई है। पटना एयरपोर्ट पर चर्चित आइपीएस अमिताभ ठाकुर से बदसलूकी की गई है।आरोप है कि उन्हें इंडिगो की फ्लाइट से जबरन उतार दिया गया। जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ से कोलकाता जा रहे थे। फ्लाइट के पटना रूकने पर उन्हें एक सीआइएसएफ के जवान ने जबरन पटना एयरपोर्ट पर उतार दिया। पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की इस बदसलूकी से नाराज आईपीएस अमिताभ ठाकुर सीधे कमांडेंट विशाल दुबे के पास पहुंचे।उन्होंने उस सीआइएसएफ जवान की शिकायत की है।