हरियाणा विधानसभा चुनाव, अमित शाह के घर आधी रात में मीटिंग, कमलनाथ ने कसा तंज

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है। महाराष्ट्र में तो बीजेपी गठबंधन की सरकार को पूरा समर्थन मिल गया है लेकिन हरियाणा में स्थिति उलट है। हरियाणा में इस बार कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बीजेपी को हरियाणा में सरकार बनाने के लिए अन्य दलों का साथ चाहिए होगा। बीजेपी को हरियाणा में 40 सीटों पर जीत मिली है। सरकार गठन के लिए बीजेपी को कुल 6 विधायकों की और जरूरत होगी।

वहीं विधानसभा नतीजों के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पर रात भर में हाई लेवल मीटिंग हुई। मीटिंग में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिला है। वहीं सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस ने भी दांव खेलना शुरू कर दिया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई हैं। जानकारी आ रही है बीजेपी यहां निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बना सकती है। वहीं चुनाव नतीजों के बाद मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अब बीजेपी को स्वीकार कर लेना चाहिए कि जनता ने बीजेपी का खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब बीजेपी को जुगाड़ से सरकार बनानी पड़ रही है।