नई दिल्ली। केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए राज्यसभा में तैयार हो गई है। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सरकार और विपक्ष के बाच धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का समय 15 घंटे तक करने पर भी सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान विपक्षी दल किसानों के मुद्दों पर चर्चा कर सकेंगे।
वहीं राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर नारेबाजी और हंगामा कर रहे आप के 3 सांसदों को सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही से बाहर कर दिया। राज्यसभा के सभापति वैंकेयै नायडू ने सदन में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई। कुछ सदस्य राज्यसभा की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग कर रहे थे।
सभापति वैंकेया नायडू ने कहा, ‘कुछ सदस्य अपने चैंबर से सदन की कार्यवाही की मोबाइल से रिकॉर्डिंग करते देखे गए हैं। यह संसदीय मर्यादा के खिलाफ है। इस तरह अनॉथराइज्ड तरीके से सदन की कार्यवाही को रिकॉर्ड करना और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करना सदन की अवमानना (कंटेम्प्ट) का मामला हो सकता है।’
दूसरी तरफ किसानों द्वारा 6 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम का ऐलान किया गया है। 26 जनवरी को दिल्ली में हिंसा के बाद कुछ किसान संगठनों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था। हालांकि राकेश टिकैत ने आंदोलन को खत्म करने से इंकार कर दिया। राकेश टिकैत ने सरकार को अक्टूबर तक समय दिया है। किसान कृषि कानूनों को पूरी तरह से रद्द करने की मांग कर रहे हैं।