गूगल ने सभी जीमेल यूजर्स को एक वॉर्निंग मैसेज दी है। मैसेज में कहा है कि उन्हें कंपनी के नए नियम-कायदों को स्वीकार करना होगा। अगर वह नए नियम नहीं मानते हैं तो जीमेल के कई फीचल उनके लिए बंद कर दिए जाएंगे।
जीमेल की यदि इस तरह के फीचर को बंद कर देता है तो आप उन फीचर्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे। यह बात express.co.uk की एक रिपोर्ट में कही गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की इस वॉर्निंग की डेडलाइन 25 जनवरी है। डेडलाइन के खत्म होने से पहले यदि नए नियम को स्वीकार नहीं किया गया तो स्मार्ट कंपोज, असिस्टेंट रिमाइंडर्स और ऑटोमैटिक ई-मेल जैसी सुविधाएं बंद हो जाएंगी।
गूगल का कहना है कि उसने अपने जीमेल सेक्शन में कुछ बदलाव किया है। उन्होंने जीमेल स्मॉल-प्रिंट को अपडेट किया है। इससे यूजर्स अपने पर्सनल डेटा तक और कंट्रोल देने के साथ-साथ कंप्लॉयंस संबंधी जरूरतों को सपोर्ट करने है।