आम बजट लोगों के लिए कल्याणकारी, आर्थिक रूप से करेगा सशक्त – योगी आदित्यनाथ

general budget will be beneficial for the people, financially stronger

संसद में सोमवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। सरकार के इस बजट को अब प्रतिक्रियाएं मिलने लगी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम बजट को लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ की मंशा के अनुरूप बताया।

संसद में बजट पेश होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ की मंशा के अनुरूप है। उन्होंने कहा, ‘बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा।’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट का सामना कर रही है, उस संक्रमण काल में ऐतिहासिक, व्यवहारिक और विकासोन्मुखी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी को हार्दिक अभिनंदन। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निसंदेह यह बजट समस्त भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने में सक्षम साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘अंत्योदय की भावना को साकार करता वर्तमान बजट अभिनंदन योग्य है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।’