बजट 2021 – LIC में अब 49 की जगह 74 फीसदी होगी एफडीआई इन्वेस्टमेंट

नई दिल्ली। बजट 2021 को पेश करते हुए वित्तमंत्री ने मुफ्त रसोई गैस रसोई गैस योजना उज्ज्वला को 1 करोड़ और लाभार्थियों तक बढ़ाया जाएगा। सार्वजनिक बस परिवहन सेवाओं की वृद्धि के लिए 18,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नई योजना लांच की जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेलवे मालगाड़ियों के लिये अलग से बनाये गये विशेष गलियारों को बाजार पर चढ़ाएगी।

एलआईसी को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा इसी वित्तीय वर्ष में एलआईसी के आईपीओ को बाजार में लाया जाएगा। बीमा क्षेत्र में एफडीआई की लिमिट अब 74 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा। अब इंश्योरेंस सेक्टर में 74 फीसदी तक एफडीआई हो सकेगी। बता दें कि पहले 49 फीसदी की एफडीआई लिमिट थी।

वित्तमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है। रेलवे के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ रुपये की पूंजी आवंटित की गई है। । 2030 से नई रेल योजना शुरू करने का ऐलान किया गया है। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का ऐलान किया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि 25,000 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिम बंगाल में 675 किमी राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। वहीं, 65,000 करोड़ रुपये के निवेश से केरल में 1,100 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1.03 लाख करोड़ रुपये के निवेश से तमिलनाडु में 3,500 किमी के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा।