नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में 10 मार्च को चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट के मामले में चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला दिया है। आयोग की तरफ दी गई जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी पर किसी तरह का कोई हमला नहीं हुआ था। वह चुनाव प्रचार के दौरान हादसे का शिकार हो गई थीं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि प्रचार के दौरान पहले से बनाई गई साजिश के तहत उनपर हमला किया गया था। ममता बनर्जी के आरोप के आरोप को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने घटना के संबंध में राज्य के मुख्य सचिव, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और विशेष पर्यवेक्षक से रिपोर्ट मांगी थी।
इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक की रिपोर्ट पर निर्वाचर आयोग ने बैठक की। बैठक में रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि ममता बनर्जी के घायल होने के पीछे कोई साजिश नहीं है।
आयोग ने कहा कि रिपोर्ट बताती है कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त ममता बनर्जी के आसपास काफी भीड़ थी। बता दें कि ममता बनर्जी के चोटिल होने पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चुनाव आयोग के सामने पेश की गई रिपोर्ट में चार-पांच लोगों के हमले का जिक्र नहीं किया गया है।
रिपोर्ट में घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी का हवाला दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां पर घटना हुई वहां का कोई स्पष्ट फुटेज उपलब्ध नहीं है।