कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) से पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सभी दलों के नेताओं और आला अधिकारियों के साथ बैठक की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ चर्चा के बाद ज्यादातर ने कहा कि चुनावों में बड़ी संख्या में CAPF की तैनाती की जाए और पोलिंग स्टेशन पर वीडियोग्राफी हो ताकि सुरक्षित वोटिंग हो सके। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए भी कहा है।
294 सीटों के लिए होगा चुनाव
बिहार में अपनी जीत सुनिश्चित करने के बाद अब बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल को फतह करना बेहद अहम है। यही वजह है कि बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं।
बंगाल में 294 सीटों के लिए कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी वहां ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की सरकार है। अब देखना यह है कि आने वाले चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा ज्यादा भारी होता है।
मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पहले 78,903 मतदान केंद्र थे, लेकिन इस बार 22,887 अतिरिक्त मतदान केंद्र होंगे। जिससे राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 1,01,790 हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। ऐसा दिव्यांगजनों को ध्यान में रखकर और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया गया है।