नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को दावा किया है कि किसान संगठनों द्वारा आहुत ट्रैक्टर परेड को बाधित करने करने के लिए पाकिस्तान से 300 से अधिक ट्विटर खाते बनाए गए हैं। बता दें कि किसानों द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।
क्टर परेड से संबंधित विस्तृत योजना के संबंध में विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि मंगलवार को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा में ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी।
प्रेसवार्ता में पाठक ने कहा, ”किसानों की ट्रैक्टर परेड को बाधित करने के लिए पाकिस्तान से 13 से 18 जनवरी के दौरान 300 से भी अधिक ट्विटर अकाउंट बनाए गए हैं। इस संबंध में विभिन्न एजेंसियों से एक ही प्रकार की जानकारी प्राप्त हुई है। यह हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। हालांकि, गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी।”
वहीं किसान यूनियनों का कहना है कि गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड की शुरुआत दिल्ली के पांच सीमा बिंदुओं – सिंघु, टिकरी, गाजीपुर, पलवल और शाहजहांपुर से होने की संभावना है – जहां किसान पिछले साल 28 नवंबर से डेरा डाले हुए हैं।
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों द्वारा पिछले 60 दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है। अभी तक इस मुद्दे को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच कोई रास्ता नहीं निकल पाया है।