नई दिल्ली। Delhi Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन मामला बेहद ही दिलचस्प रहा। कई बार ऐसी खबरें आईं कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी नई दिल्ली सीट से अपने प्रत्याशी को बदलने जा रही है। हालांकि बीजेपी ने बाद में इसका खंडन किया।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने सुनील यादव को मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवार सुनील यादव ने कहा कि नई दिल्ली सीट पर वही उम्मीदवार रहेंगे। सुनील यादव ने कहा की मैं ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का उम्मीदवार हूं और नई दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ने जा रहा हूं।
इससे पहले खबरें आईं थीं कि बीजेपी नई दिल्ली सीट पर अपने उम्मीदवार बदलने जा रही है। लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी ने अपना रूख साफ कर दिया। Delhi Elections 2020 में इस बार काटें की टक्कर है। हालांकि यह टक्कर बीजेपी और आप पार्टी के बीच ही फिलहाल दिखता नजर आ रहा है।
बता दें कि बीजेपी ने पहले ही घोषित कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के पांच सालों के कार्यकाल और कामों को लेकर चुनाव मैदान में जाने का फैसला किया है।