Delhi Election 2020: केजरीवाल के रोड शो में नागरिकता कानून का शोर

Delhi Election 2020

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। चुनावी शोर और ज्यादा बढ़ रहा है। गुरुवार को दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में रोड शो किया। अरविंद केजरीवाल के रोड शो में शाहीन बाग से लेकर नागरिकता कानून का मुद्दा जोरों पर है।

रोड शो में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा ही संशोधित नागरिकता कानून का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इसका संसद में भी विरोध किया। मैंने हर रैली और इंटरव्यू में इसका विरोध किया। लेकिन मुझे उम्मीद है कि दिल्ली का चुनाव यहां के स्थानीय मुद्दों पर ही लड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को मटियाला विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया और लोगों को संबोधित किया।

कपिल मिश्रा का केजरीवाल की आप पर हमला

आम आदमी पार्टी का हिस्‍सा रहे भाजपा नेता कपिल मिश्रा दिल्‍ली के विधानसभा में पाकिस्‍तान को ले आए हैं। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरने के लिए कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया- ‘8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।’

दिल्‍ली की राजनीति पर नजर रखनेवालों का अनुमान है कि इस बार आप को भाजपा टक्‍कर दे सकती है। कपिल मिश्रा मॉडल टाउन विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। वह ट्वीट के जरिए भाजपा को हिंदुस्‍तान और आप को पड़ोसी देश बताने की कोशिश कर रहे हैं।