टैक्टर मार्च पर गतिरोध जारी, दिल्ली पुलिस ने क्या कहा मार्च को लेकर?

टैक्टर मार्च

किसानों द्वारा आहुत टैक्टर मार्च को लेकर पुलिस और किसान संगठन के बीच गतिरोध जारी है। पुलिस का कहना है कि किसान टैक्टर मार्च गणतंत्र दिवस परेड के बाद ही निकाल पाएंगे। इससे पहले पुलिस ने कहा कि किसानों की तरफ से उसे कोई रोड मैप नहीं मिला है कि किसान किस रास्ते से मार्च निकालेंगे।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सीपी एंटेलिजेंस आज शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और किसानों की ट्रैक्टर रैली के बारे में पुलिस मुख्यालय में जानकारी देगी। इससे पहले किसान टैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उन्हें किसानों की तरफ से रास्तों को लेकर लिखित जानकारी नहीं मिली है।

6 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च (Tracktor March) निकालने को लेकर किसान और दिल्ली पुलिस के बीच शनिवार को उस समय कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई थी, जब किसान संगठन और दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग बयान दिया था। किसानों ने कहा था उन्हें मार्च के लिए अनुमति मिल गई है और पुलिस का कहना था कि बातचीत अंतिम दौर में है।

किसान नेताओं ने कहा कि हम अलग-अलग पांच रूटों से अपनी परेड निकालेंगे और परेड शांतिपूर्वक होगी। किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि ट्रैक्टर परेड करीब 100 किलोमीटर चलेगी।