CM योगी ने अलीगढ़ में पढ़ रहे 70 कश्मीरी छात्रों से की बातचीत

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से एएमयू में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के तेवर तल्ख हैं। राज्यपाल की बकरीद की दावत ठुकराकर एवं केंद्र सरकार के प्रतिनिधि से मिलने से इंकार कर वे अपने तेवर दिखा चुके हैं। तीन बार आंदोलन भी कर चुके हैं।

एसीएन कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट स्टडीज एवं इगलास के शिवदान सिंह कॉलेज के छात्र सीएम योगी से मिलने के लिए सहमत हुए। दोपहर बाद एसीएम द्वितीय एवं सीओ तृतीय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में आठ छात्रों के दल को एसी बस से लखनऊ रवाना कर दिया गया।

अलीगढ़ में पढ़ रहे 70कश्मीरी  छात्रों से सीएम योगी ने लखनऊ में शनिवार को 11 बजे संवाद किया। उन्होंने उनकी मांगें सुनी। कश्मीरी छात्रों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि आज हो रहे संवाद में जो बात निकलेगी, उसको हम जम्मू कश्मीर के शासन से बात कर समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं।

सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि मेरे साथ जो भी बात आप करेंगे, वह गोपनीय रहेगी। संवाद के द्वारा हम अच्छा माहौल बना सकते है। आज आप पढ़ाई कर रहे हैं, कल आप प्रशासनिक नौकरी के लिए भी आ सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि उत्तर प्रदेश को आप जानें। लोकतांत्रिक माहौल में संवाद सबसे अधिक जरूरी है। लोकतंत्र का मतलब सबका विकास है।