क्राइस्टचर्च टी-20 मुकाबले को जीतकर इंगलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जेम्स विंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को पहले मैच में सात विकेट से हरा दिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में ही महज तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मेहमान टीम की ओर से क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 2 विकेट निकाले। सैम कुरेन, आदिल राशिद और पैट्रिक ब्राउन ने एक-एक विकेट लिया।
खेल शुरू होने के बाद से ही न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल महज दो रन बनाकर आउट हो गए। वहीं टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज कॉलिन मुनरो भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर आउट हो गए। जेम्स विंस ने 38 गेंदों में सात चौके एवं दो छक्के की मदद से 59 रन बनाकर टीम को जीत का हकदार बनाया।
न्यूजीलैंड की तरफ से टिम शिफर्ट ने पारी को संभालते हुए 32 रन बनाए। इसके बाद अनुभवी रॉस टेलर ने 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनका साथ डैरिल मिचेल ने दिया जिन्होंने नाबाद 30 रन की तेज पारी खेलकर टीम के स्कोर को 153 रनों तक पहुंचाया। हालांकि मेजबान टीम अंतिम क्षणों में मैच को नहीं बचा पाया।