नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में मंगलवार को फिर प्रदर्शन की तैयारी है. जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के छात्र गृहमंत्री अमित शाह के आवास तक मार्च निकालेंगे. दिल्ली के मंडी हाउस से मार्च शुरू होगा. इसके अलावा 24 दिसंबर को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाने की अपील की गई है. सीएए के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का आयोजन हो रहा है.
वहीं विरोध प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और बडड़े पैमाने पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है. जबकि संसद मार्ग को बंद कर दिया गया है.