Bihar Elections 2020: महागठबंधन से अलग अब बीजेपी के साथ बातचीत में जुटी RLSP, सीट शेयरिंग पर जल्द हो सकता है फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों  का ऐलान होने के साथ ही सियासी दलों में माथापच्ची का दौर शुरू हो गया है। जानकारी मिली है कि बीजेपी और उपेंद्र कुशवाहा  की अगुवाई वाली आरएलएसपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर शुरुआती बातचीत हुई है। बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है, हालांकि, अभी तक दोनों तरफ से किसी भी तरह की कोई औपचारिक मांग नहीं रखी गई है। इस बात की पूरी संभावना है कि अगले कुछ दिनों में गठबंधन को लेकर कोई फैसला हो सकता है।
बीजेपी सूत्रों ने कहा कि अगर चीजें ठीक से ढंग से आगे बढ़ती रहीं तो आरएलएसपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्म्यूला ‘अगले एक या दो दिनों में’ सभी के सामने आ जाएगा। फिलहाल सीट बंटवारे के मुद्दे पर दिल्ली में चर्चा का दौर जारी है, जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। आरएलएसपी की ओर से कितनी सीटों की मांग की गई है, इस सवाल के जवाब में कहा, ‘अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि आरएलएसपी को कितनी सीटें दी जाएंगी। शुरुआती दौर की बातचीत हो चुकी है और आगे भी जारी रहेगी। दो दिनों में, हम इस मामले पर कुछ भी कहने में सक्षम होंगे। राजनीति में, दरवाजे बंद नहीं होते।’