BIHAR ELECTION 2020 : क्या नीतीश कुमार चौथी बार मारेंगे बाजी? पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग जारी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण  में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. 10 नवंबरों को नतीजों में साफ हो जाएगा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार पर एक बार फिर से विश्वास जताएगी या फिर किसी अन्य विकल्प को मौका देगी. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इन 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच तथा कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि आज दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे.

41,689 बैलेट यूनिट का हो रहा इस्तेमाल

चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 31,371 मतदान केंद्रों में, 41,689 बैलेट यूनिट, 31,371 कंट्रोल यूनिट और 31,371 वीवीपैट को तैनात किया गया है। सुबह 10 बजे तक, 0.18 फीसदी बैलेट यूनिट, 0.26 फीसदी कंट्रोल यूनिट और 0.53 फीसदी वीवीपैट को बदला गया है।

सुबह 11 बजे तक इन जिलों में मतदान का ये रहा प्रतिशत

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के अवसर पर प्रथम चरण में बांका जिले मेकुल प्रतिशत 22.6% रहा। वही जिले के विधानसभा वार मतदान प्रतिशत पूर्वाहन 11:00 बजे तक का इस प्रकार है-
159 अमरपुर 21%
160 धोरैया  23.5%
161 बांका 24.6%
162 कटोरिया 22.5%
163 बेलहर 21.6%

 

उधर भोजपुर में कुल मतदान प्रतिशत 16.24 रहा जबकि विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत-

192, sandesh-15.4
193, badhara- 14.9
194, ara- 16.2
195, agiaon- 18.4
196, tarari- 16.4
197, jagdishpur – 15.2
198, shahpur- 17.4

वहीं बक्सर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों का औसत मतदान प्रतिशत सुबह 11 बजे तक –  19.19 % रहा। बक्सर जिले का सुबह 11 बजे तक का विधानसभावार मतदान प्रतिशत: –

बक्सर विधानसभा- 21.70 %
राजपुर विधानसभा- 18.20 %
ब्रह्मपुर विधानसभा- 17.66 %
डुमराव विधानसभा- 19.20  %