हैदराबाद गैंगरेप मामले के आरोपियों को हैदराबाद के पास चेरापल्ली की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है. चारों आरोपियों को जेल में लंच में दाल-राइव और डिनर में मटन करी दिया गया . जेल मैन्यूअल के तहत ही उन्हें ये खाना परोसा गया. बता दें कि हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ 4 लोगों ने रेप किया था और फिर मर्डर कर दिया था.
मर्डर के बाद आरोपियों ने उनकी बॉडी भी जला दी थी. 27 वर्षीया पशु चिकित्सक महिला की स्कूटी पंक्चर हो गई थी. हैदराबाद के पास शमशाबाद स्थित टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने पंक्चर स्कूटी में हवा भरने में मदद की पेशकश की थी. इसके बाद उन्होंने महिला को अलग जगह ले जाकर रेप किया.बाद में पता चला कि आरोपियों ने साजिश के तहत महिला की स्कूटी पंक्चर कर दी थी. आरोपियों ने बाद में शव को शादनगर शहर के बाहरी इलाके में जला दिया था. अगले दिन स्थानीय लोगों ने पीड़िता की अधजली लाश देख पुलिस को सूचना दी थी.