हैदराबाद गैंगरेप को चारों आरोपियों का तेलंगाना पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर दिया । चारो आरोपी वहीं मारे गए है जहां पर इनलोगों ने भेटनरी डॉक्टर के साथ हैवानियत की सारी हदों को पार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के एनकाउंटर की खबर के बाद पूरे देश से बस एक ही आवाज आ रही है कि बहुत ही अच्छा हुआ। लोगों द्वारा हैदराबाद पुलिसकर्मियों का स्वागत फूल बरसाकर किया जा रहा है और खुशी में पटाखे फोड़े जा रहे है। इस बीच इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है। देश के नेताओं की इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। आइए आपको बताते है किसकी क्या प्रतिक्रिया है…..
इंद्रकरण रेड्डी : तेलंगाना के कानून मंत्री, इंद्रकरण रेड्डी ने कहा है कानूनी प्रक्रिया से पहले ही भगवान ने उन्हें सजा दे दी। आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी तो मार गिराया गया। इससे हैदराबाद समेत पूरे देश में खुशी है।
हेमा मालिनी
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने डॉक्टर दिशा के आरोपियों के एनकाउंटर के मामले में कहा कि ऐसे लोगों का यही हश्र होना चाहिए. मैं बहुत खुश हूं कि उनको सजा मिली.
मेनका गांधी ने उठाए सवाल
हैदराबाद एनकाउंटर पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा कि जो हुआ सही नहीं है. इसका समाधान एनकाउंटर नहीं है. जूडिशल सिस्टम के तहत सजा मिलनी चाहिए.
रीता बहुगुणा जोशी
हैदराबाद एनकाउंटर पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जो हुआ वो सही हुआ हैं इससे अपराधियों में डर बनेगा. जो लोग उन्नाव मामले पर सवाल उठा रहें हैं वो अपने कार्यकाल को याद करें. उनके कार्यकाल में यूपी में महिलाओं की क्या हालात थी.
जया बच्चन
समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद मामले में मारे गए आरोपियों पर जवाब देते हुए कहा कि ‘देर आए दुरुस्त आए’. वहीं सोनल मानसिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई है. यह ठीक है. वह भागने की कोशिश कर रहे थे. मुझे कहना है कि इस पूरे मामले को जड़ से समाप्त करने के लिए इसके मूल में जाना चाहिए कि आखिर क्यों नाबालिग लड़के इस तरीके के काम को अंजाम दे रहे हैं. इसके लिए हमें सामाजिक स्तर पर भी सुधार करने की जरूरत है.
मायावती
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख ने कहा है आरोपियों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए थी। अच्छा हुआ कि उनका अंत हो गया। वहीं उन्होंने कहा है कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार सो रही है। यूपी और दिल्ली पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीखना चाहिए। दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां उन्हें मेहमानों की तरह देखा जाता है क्योंकि यूपी में फिलहाल जंगलराज है।