हमारी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में ही 10 लाख लोगों को देंगे सरकारी नौकरी–तेजस्वी यादव

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के बिगुल बजने के बाद अब सियासी दल लगातार जनता के बीच पहुंचने की कोशिश करने लगे हैं. इसी सिलसिले में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह ऐलान किया है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम 10 लाख नौकरी देंगे. तेजस्वी यादव लगातार युवाओं पर फोकस कर रहे हैं.

जस्वी यादव ने कहा कि हमने 5 अगस्त को बेरोजगारी को लेकर एक पोर्टल बनाया था. जिसमें 9 लाख 47,324 हजार बेरोजगारों ने रजिस्टर किया है. उन्होंने कहा कि 13 लाख 11626 लोगों ने मिस कॉल किया है. हमारी पार्टी बेरोजगारी को लेकर गंभीर है. बिहार सबसे युवा प्रदेश है. बिहार में 60 फीसदी आबादी युवाओं की है. बिहार में बेरोजगारी दर 46.6 फीसदी है.