नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी सरकार द्वारा पेश किए गए नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कहा कि अगर यह बिल संसद में पास हो जाता है तो ये पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना के विचारों की जीत होगी। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर नागरिकता देने से भारत ‘पाकिस्तान का हिंदुत्व संस्करण’ बनकर रह जाएगा।
बता दें कि बीजेपी सरकार ने भारत के दशकों पुराने सिटीजनशिप बिल को संशोधित कर लोकसभा में पेश कर दिया है। बिल यदि संसद के दोनों सदनों से पास हो जाता है तो इससे उन गैर-मुस्लिम लोगों को राहत मिलेगी जो भारत के बाहर से आकर भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे है। हालांकि केंद्र सरकार से साफ किया है कि इस बिल से किसी भी धर्म के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
वहीं विपक्ष ने बिल को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि यह सरकार का शर्मनाक काम है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल राष्ट्रीय शरणार्थी नीति बनाने पर चर्चा करने से भी इंकार कर दिया था। लेकिन अचानक शर्णाथियों के लिए इतना बड़ा कदम सरकार उठा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत शरणार्थियों की स्थिति सुधारने के लिए अथवा शरणार्थी का दर्जा देने के लिए जो मूलभूत कदम उठाने जैसा भी कोई कार्य नहीं कर रही है। थरूर ने कहा कि अगर बिल संसद को दोनों सदनों से पास हो जाता है तो भी सुप्रीम कोर्ट की कोई भी पीठ भारत के संविधान की मूल भावना का उल्लंघन नहीं होने देगी।