सहरसा में बोले PM मोदी-बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है

परीक्षा पर चर्चा
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और तीसरे चरण के लिए प्रचार भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को बिहार में तीसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे हैं. अररिया के बाद पीएम मोदी ने बिहार के सहरसा में चुनावी सभा को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रैली में कहा कि मैं कुछ दिनों में हर क्षेत्र में गया हूं, अभी दूसरे चरण के मतदान के जो ट्रेंड मिल रहे हैं उसने तस्वीर बिल्कुल साफ कर दी है. पीएम ने कहा कि बिहार के लोग आत्मनिर्भर बिहार के लिए प्रतिबद्ध हैं और राज्य में फिर NDA की सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज ने बिहार के साथ विश्वासघात किया, उसे बिहार के नागरिक अच्छी तरह जानते हैं. पीएम ने कहा कि गरीब-गरीब की बात करने वालों ने बिहार के गरीबों को चुनावों से दूर किया. रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार कोरोना संकट में मतदान कर रहा है और लोकतंत्र का उत्सव मना रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे श्रीकृष्ण ने एक उंगली से गोवर्धन पर्वत को उठाया था, वैसे ही आपकी एक वोट की ताकत से बिहार के भविष्य की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जेपी आंदोलन से जुड़कर लोगों ने देश की राजनीति को बदल दिया. उसके बाद 2005 में आपसे पहले की पीढ़ी ने नीतीश सरकार को चुना, 15 साल के कुशासन को सुशासन में बदला. PM मोदी ने कहा कि अब इस दशक में आपको लड़ाई लड़नी है.

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार यानी फूड प्रोसेसिंग, किसान उत्पादक संघों का निर्माण, स्थानीय व्यापारियों का विकास, बिहार के कुटीर उद्योगों का विकास, मातृभाषा में मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई, आईटी-सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर पार्क का निर्माण, हर गांव-पंचायत में इंटरनेट, छठी कक्षा के ऊपर के सभी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा. पीएम मोदी ने कहा कि लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों ना हो, लेकिन बिहार ने हमेशा सफल होकर दिखाया.