नई दिल्ली। घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब आपको घर तलाशने के लिए एक जगह से दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। Developers की संस्था नरेडको ने housing for all.com के नाम से E कॉमर्स प्लेटफार्म लांच किया है। इस E कॉमर्स पोर्टल बड़े developers के अलावा SBI, एक्सिस, टाटा कैपिटल, ICICI, जैसे फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन्स भी मौजूद है।
घर खरीददारों के लिए नरेडको housing for all.com ने 45 दिनों के लिए के फेस्टिवल शुरू करने जा रहा है। यहां पर घर खरीदने वाले वाजिब दाम और ऑफर्स के साथ अपना मनपसंद घर खरीद सकते हैं।
मौके पर मौजूद आवासीय सचिव ने कहा कि चूंकि ये पूरा ऑनलाइन मॉडल है इसलिए बिल्डर्स को पूरी क्रेडिबिलिटी के साथ ग्राहकों से डील करना होगा ताकि इस नई सुविधा पर घर खरीदारों का भरोसा कायम हो सके।