शिवसेना ने दिखाई अकड़, बीजेपी को कहा- 50-50 फॉर्मूले पर होगी बात

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझान में बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाली एनडीए को 167 सीट मिलने की संभावना है। इन सबके बीच शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग कर दी है। बताया गया कि शिवसेना ने कैबिनेट में आधे मंत्री पद अपने लिए मांगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना ने कहा कि उन्हें ढाई-ढाई साल के लिए सीएम का पद चाहिए।

शिवसेना ने 50-50 फार्मूले पर चलने की मांग की है। जीत के बाद शिवसेना ने कहा है कि पांच साल की सरकार में आधे समय उनका सीएम रहे और बाकी समय बीजेपी का। हालांकि बीजेपी के तरफ से अभी तक शिवसेना की इस मांग को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इसके साथ-साथ शिवसेना ने बीजेपी सरकार में आधा मंत्री पद भी मांगा है। माना जा रहा है कि शिवसेना ने आदित्य ठाकरे के लिए सीएम पद मांगा है। ठाकरे परिवार से पहली बार कोई चुनावी मैदान में उतरा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly election) में इस बार सबसे ज्यादा चर्चित नाम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का रहा है।