शाहीन बाग फायरिंग पर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने किया ये ट्वीट, हुईं ट्रोल

शाहीन बाग फायरिंग
शाहीन बाग फायरिंग- सोनम कपूर ने किया विरोध

शाहीन बाग फायरिंग – शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के बीच एक शख्स द्वारा की गई फायरिंग के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल बन चुका है. इसको लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे बांटनेवाली राजनीति की उपज बताया है.

सोनम ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि भारत में ऐसे गोलीबारी भी होगी. शाहीन बाग में फायरिंग से जुड़े एक खबर को शेयर करते हुए उन्होंने ने लिखा कि यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं था कि ऐसा भारत में किया जाएगा.

बांटनेवाली यह खतरनाक राजनीति बंद होनी चाहिए. यह घृणा को बढ़ावा देने का काम कर रही है. यदि आप हिंदू धर्म को मानते हैं तो
समझिए कि यह धर्म कर्म और धर्म का है और यह दोनों में से कुछ नहीं है. सोनम के इस ट्वीट पर कई प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं हैं. लोगों ने इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.