मुफ्त में शराब पीने वालों की संख्या में कमी आने के बजाय वृद्धि देखी जा रही है। टिकरापारा थाने से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र शर्मा आयु 27 वर्ष पिता आनंद शर्मा निवासी पानी टंकी के पास मठपुरैना टिकरापारा निवासी से महेश यादव, मनीष साहू एवं उनके दोस्तों द्वारा मुफ्त में शराब पीने के लिए पैसा मांगा गया।
प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं देने पर आरोपियों द्वारा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त मामले में थाने में आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 327 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
जान से मारने की धमकी
रायपुर शहर में इन दिनों असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंदी पर है। कानून व्यवस्था बदहाल है। शरीफ लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मोवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांपा नहरपारा पंडरी निवासिनी नीतू यादव से राजू वर्मा, श्रीमती सरस्वती, शंकर चंद्राकर आदि ने अकारण गुंडागर्दी करते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट कर प्रार्थियां को चोट पहुंवाये एवं उसे जान से मारने की धमकी दी। मोवा थाने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
बस पलटी, कई घायल
कोरबा जिले के जमनीपाली में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आदर्श ट्रेवल्स की बस चिरमिरी से कोरबा आ रही थी। इसी दौरान बस जमनीपाली के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों की चीख-पुकार शुरू हो गई।
बस में उस समय दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। जिनमें से लगभग सभी यात्रियों को चोटें आई है। हालांकि कुछ यात्रियों को अधिक चोटें आई है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है।