वैशाली : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अपरादियों ने मुथु फाइनेंस कंपनी में सोना लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि 8 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों कंपनी में जमा तकरीबन 55 किलो सोना लूट कर फरार हो गए है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है।