विश्व में कोरोना वायरस के 20,600 से अधिक मामले आए सामने

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व भर में कोरोना वायरस के अब तक 20,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार चीन में अब तक कोरोना के 20,471 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 23,214 अन्य लोगों में कोरोना वायरस के होने का संदेह है।

कोरोना वायरस के कारण अब तक 425 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें अधिकतर वृद्ध लोग शामिल हैं। कोरोना से ग्रसित 2788 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि 680 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

ब्ल्यूएचओ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन से बाहर 24 देशों में कोरोना के 176 मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने चीन के बाहर नौ अन्य देशों में कोरोना के मानव-से-मानव में संक्रमित होने के 27 मामलों की सूची तैयार की है।