विशेष दर्जे की मांग कर फंस गई JDU, कांग्रेस ने कहा- नीतीश जी दिखावा नहीं डिसीजन लीजिए

पटना :  बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करके जेडीयू फंसती नजर आ रही है. सोमवार को लोकसभा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जे देने की मांग पर बिहार मे सियासत गरमाने लगी है.

कांग्रेस ने यह मुद्दा लपक लिया है और जेडीयू पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह इस तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय ही जेडीयू को विशेष राज्य का मुद्दा याद आता है. इसके साथ ही सदानंद सिंह ने कहा कि जेडीयू विशेष राज्य की मांग पर गंभीर नहीं है.

दिखावा नहीं डिसीजन लीजिए

वहीं बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने नीतीश कुमार पर हमला बोला . मदन मोहन झा ने कहा कि आप सत्ता पक्ष में हैं मांग नहीं फैसला कीजिए साथ ही झा ने कहा कि अगर गठबंधन से संतुष्ट नहीं हैं तो बाहर आइए.