पटना : बिहार विधानपरिषद में वैशाली के भूमि संबंधित मामले को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और राजद सदस्य सुबोध राय भिड़ गए। दोनों तरफ से जबरदस्त गर्मागर्मी देखी गई.राजद सदस्य सुबोध राय ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होते कहा कि मंत्री जी गलत जवाब दे रहे हैं। इसके बाद राजद सदस्य शोर-गुल करने लगे।फिर मंत्री रामनारायण मंडल भी गुस्से से लाल- पीले हो गए।मंत्री ने कहा कि आपसे अधिक शोरगुल करने हमको आता है। मंत्री ने राजद सदस्य को कहा कि आप अपनी सीमा में रहिए।आपके सवाल का जवाब मैं नहीं दूंगा। दोनों तरफ काफी बहसा बहसी हुई। सभापति ने मामले को कंट्रोल करने की कोशिश की।इसी बीच कई अन्य सदस्य उठ खड़े हुए और राजद सदस्य सुबोध राय पर सदन की कार्यवाही में बार-बार बाधा डालने का आरोप लगाया।