भारतीय जनता पार्टी ने लोजपा को लेकर जेडीयू के दावों पर करारा जवाब दिया है। भाजपा ने जेडीयू को साफ कर दिया है कि चिराग पासवान और उनकी पार्टी एनडीए के हिस्सा थे और आगे भी बने रहेंगे। चिराग को संसद के बजट सत्र से पहले आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने का न्योता भी दिया गया है। हालांकि बीमार होने के कारण चिराग पासवान बैठक में शामिल नहीं होंगे।
जेडीयू के दावों को बीजेपी का जवाब
आपको स्मरण होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा से चोट खायी जेडीयू ने बार-बार यह दोहराती रही है कि लोक जनशक्ति पार्टी अब एनडीए का हिस्सा नहीं है। विगत है कि पिछले महीने भी जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने कहा था कि लोक जनशक्ति पार्टी अब एनडीए से बाहर हो चुकी है। आपको बताऊं की ठीक ऐसा दावा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी कर चुके हैं।
लोजपा को एनडीए की बैठक का न्योता….
भाजपा ने जेडीयू के सारे दावों को धता बताते हुए लोजपा को भी निमंत्रण भेजा है। संसद के बजट सत्र से पहले एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलायी गयी है जिसमें संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद पटेल ने एनडीए के तमाम घटक दलों के नेताओं को न्योता भेजकर बैठक में शामिल होने को कहा है जिसमें लोजपा भी शामिल है। प्रल्हाद जोशी ने चिराग पासवान को भी पत्र भेजकर 30 जनवरी की दोपहर साढे तीन बजे से होने वाली बैठक में शिरकत करने का आग्रह किया है। भाजपा के इस कदम ने साफ कर दिया है कि लोकजनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा है। भाजपा के इस रुख से जेडीयू का क्या प्रतिक्रिया होगा है यह देखना महत्वपूर्ण होगा।
चिराग की तबीयत खऱाब…
सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है बीमार होने के कारण चिराग पासवान बैठक में शामिल नहीं होंगे। विगत है कि चिराग का स्वास्थ्य पिछले दो दिनों से नशाज चल रही है और उनका कोविड टेस्ट भी कराया गया है। स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट करने को कहा है। तबीयत खराब होने के कारण चिराग पासवान एनडीए की बैठक के साथ साथ ऑल पार्टी मीटिंग में भी शामिल नहीं हो पायेंगे। लोजपा की ओर से ये जानकारी दी गयी है।
अब क्या करेगा जेडीयू…
सूत्रों से जो खबर आ रही है एनडीए बैठक में लोजपा को निमंत्रण दिए जाने से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह नाराज बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी इस पर आधिकारिक रूप से खुलकर कोई बोलने को तैयार नहीं है।
सवाल ये है कि जब बीजेपी ने साफ कर दिया है कि लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा है तब जेडीयू का क्या स्टैंड होगा. नीतीश कुमार और उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी बुरी हालत के लिए एलजेपी को जिम्मेवार करार दे चुकी है। जेडीयू ने बीजेपी पर लगातार ये दबाव भी बनाया कि लोजपा को एनडीए से बाहर कर दिया जाये। लेकिन बीजेपी ने जेडीयू की बात नहीं मानी। चर्चा ये भी है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट के अगले विस्तार में चिराग पासवान को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. ऐसे में जेडीयू का स्टैंड क्या होगा ये देखने की बात होगी ।
ऋषि मिश्रा
(वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक समीक्षक)