लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश , अमित शाह-अधीर रंजन में तीखी बहस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता बिल को पेश किया. इसपर अधीर रंजन चौधरी ने विरोध जताया जिसपर अमित शाह ने जवाब दिया. अमित शाह ने अधीर रंजन को जवाब देते हुए कहा कि ये बिल कहीं पर भी इस देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है. लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश हो गया है, लेकिन इस बिल के पेश करने पर ही संसद में हंगामा हो गया है. कांग्रेस, टीएमसी समेत कुछ विपक्षी पार्टियों ने इस बिल के पेश होने का ही विरोध किया. कांग्रेस का कहना है कि इस बिल का पेश होना ही संविधान के खिलाफ है. लेकिन अमित शाह ने कहा कि जब बिल पर चर्चा होगी तब वह जवाब देंगे. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस बिल के पेश होने से संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन किया गया है, लेकिन अमित शाह ने कहा कि इस बिल के आने से अल्पसंख्यकों पर कोई असर नहीं होगा. ये बिल अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है.